सहायक लेखा अधिकारी श्री मरकाम को कारण बताओ नोटिस
गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की समय पर कार्यालय पहुंचने और उपस्थिति पंजी का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षों में पहुंचकर लाइसेंस पंजीकरण प्रक्रिया, राजस्व शाखा, कार्यालय रिकॉर्ड का अवलोकन कर विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी श्री रविन्द्र ठाकुर को कार्यालय रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित संधारण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस की मंशानुरूप पत्रावलियों के ई फाइलिंग की जाए। कलेक्टर ने कार्यालय के कार्मिकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने परिवहन कार्यालय में विभिन्न कार्यो के लिए आने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मिकों को पहचान पत्र पहनने के लिए कहा, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असहूलियत नहीं हो। कलेक्टर ने पत्रावलियों पर जमी गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की तथा सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, फाईलों का संधारण करने, अनुपयोगी समग्रियों को निष्प्रयोजन करने के निर्देश दिए। कार्यालय में पड़ी निस्तारण योग्य सामग्री के शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में बिना अवकाश अनुमति के बगैर अनुपस्थित रहने पर सहायक लेखा अधिकारी श्री के.एन मरकाम को कारण बताओ नोटिस तथा एक दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिये।
There is no ads to display, Please add some


