गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशानुसार ग्रामीणों को राजस्व संबंधी शिकायतों एवं आवेदनों के जल्द से जल्द निवारण करने के लिए चयनित बड़े गांवों में विशेष राजस्व शिविर लगाने का क्रम फिंगेश्वर विकासखंड में 5 जुलाई शुक्रवार से प्रारंभ होगा। राजिम-फिंगेश्वर अनुविभाग की एसडीएम अर्पिता पाठक ने एक जानकारी में बताया कि इन शिविरों में बी-1 पठन, अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, अभिलेख अपडेट, त्रुटि सुधार संबंधी अभिलेख सुधार, नक्शा बटांकन, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई की अनुमति, जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र सहित अन्य कामों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन अधिकार मान्यता पत्र, नोनी सुरक्षा किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिए आवेदन की कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम अर्पिता पाठक ने बताया कि इस क्रम में 5 जुलाई शुक्रवार को विकासखंड के ग्राम बासीन में राजस्व शिविर लगेगा जहां बासीन, बरभांठा, पोखरा, परसदाजोशी, खपरी, रक्शा, अरण्ड, धमनी, रावड़, बकली, पितईबंद एवं कुम्ही गांव के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी शिकायतों, समस्याओं को लेकर ग्रामीण शिविर में भाग ले सकते है। इसी तरह 5 जुलाई को ही जामगांव में जामगांव, लचकेरा, पसौद, भसेरा, रोबा, भेण्ड्री, गुण्डरदेही, बोरिद एवं इसी प्रकार 10 जुलाई को बेलर में 12 जुलाई को कौंदकेरा में इसी तरह आसपास के ग्रामों के किसान राजस्व शिविर में आकर अपनी समस्या के बारे में अधिकारियों के सामने प्रस्तुत कर सकते है। एसडीएम ने इन शिविरों में ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
There is no ads to display, Please add some


