गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। समीपस्थ ग्राम रवेली (चैतरा) में ग्रामीणों के 2 पक्षों में शासकीय भूमि में अवैध कब्जे को लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। जिसमें ग्राम पटेल एवं एक ग्रामीण को गहरी चोट लगने की जानकारी है। ग्रामीणों की भीड़ पुलिस थाना पहुंचकर मामले में हमलावारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। मारपीट में ग्राम पटेल प्रदीप धु्रव के साथ एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी टंकी का निर्माण होना है। इसके लिए शासकीय जमीन का चयन किया गया। जिसमें कुछ ग्रामीण नजायज कब्जा किए हुए है। जिन्हें ग्रामीणों ने उन्हें कब्जा छोड़ने कहा गया तो बातचीत विवाद में फिर मारपीट में बदल गई। नजायज कब्जा करने वालों ने ग्राम पटेल एवं एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया इससे गांव में तनाव है। फिंगेश्वर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत चैतरा के आश्रित ग्राम रवेली में शनिवार को शाम 5 बजे दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। बताया गया कि एक परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना महंगा पड़ गया। क्योंकि रवेली ग्रामवासियों ने उक्त स्थल जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत राशि से पानी टंकी बनवा रहे हैं। ग्राम पंचायत चैतरा सरपंच संजय कंडरा उपसरपंच पति मनोज यादव एवं पंचो द्वारा ग्रामवासी की चिन्हांकित जमीन पर 27 फरवरी को भूमि पूजन किया था। जिसकी विधिवत ठेकादार द्वारा कार्य 27 जुलाई को शुरुआत किया गया। इसी निर्माण कार्य चलते की बीच में इस सरकारी जमीन कब्जा और हक बताकर विवाद कर जबरिया कार्य को रोक दिया गया। काम रोके जाने की जानकारी सरपंच एवं ठेकादार की कर्मचारी ने ग्रामवासी रवेली प्रमुखों को बताए जाने पर ग्राम पटेल प्रदीप धु्रव समझाने पहुंचे। इस बीच कब्जा हक बताने वाले परिवार के एक सदस्य ने सिर के पिछे को डंडा से मार दिया गया। गांव वालों को जब पता चला कि ग्राम पटेल प्रदीप को चोट पहुंचा है तो पूरा गांव घटना स्थल पहुंच गया। इस बीच में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। फिंगेश्वर थाना में दोनों पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना में धारा 115(2), 296,3(5), 351(3) पंजीबद्ध किया गया है। दोनों की ओर से एक ही धारा लगा है। प्रार्थी प्रदीप कुमार धु्रव रवेली है। इन्होंने गिरिज यादव, पोहत यादव, रोशन यादव, नंद यादव पर डंडा से मारपीट करने चोटिल होने का आरोप लगाया है। वहीं प्रार्थी रोशन यादव जिन्होंने प्रदीप ध्रुव, शिव धु्रव, गिरधारी धु्रव, डॉक्टर यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रदीप धु्रव प्रार्थी एवं सरपंच संजय उपसरपंच, प्रतिनिधि मनोज यादव, मनोहर यादव, नेतराम धु्रव, कमल ध्रुव, डाक्टर यादव ग्रामवासियों ने आदिवासी विशेष धारा जोड़ने की मांग किया है। ग्रामवासियों ने कहा है कि मामला गांव का है। गांव में सब बैठकर समस्या सुलझा देते। पर येन वक्त पर सरकारी जमीन पर-अवैध कब्जाधारी गिरीज यादव ने गांव से बाहर व्यक्ति धनश्याम यादव पेण्ड्रा, परस यादव बिजली, जीवन यादव लालपुर, ठाकुर राम यादव बिजली, भूनेश्वर यादव लालपुर बुलाया। जिससे मामला गर्माया और तू-तू मैं-मैं बढ़ गया।
There is no ads to display, Please add some


