गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय परतेवा में भैया बहनों शिशु भारती के गठन का शपथ ग्रहण किया गया और गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव में घनश्याम वर्मा द्वारा समस्त आचार्य, दीदी के लिए वस्त्र (गणवेश) भेंट अप्रत्यक्ष रूप से किया गया। जिसको शिशु भारती के भैया बहनों द्वारा सम्मान दिया गया। उसके पश्चात संस्था के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार साहू के द्वारा गुरु परंपरा भारत की गौरवशाली गुरु शिष्य परंपरा का इतिहास और गुरु शिक्षा, दीक्षा गुरु के बारे में बौद्धिक दिया गया और भैया बहनों के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय परतेवा के पालक घनश्याम वर्मा राजस्व विभाग में छुट्टी नहीं मिलने के कारण प्रत्यक्ष विद्यालय नहीं आ पाए परंतु अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया।
There is no ads to display, Please add some


