भिलाई (गंगा प्रकाश)। श्री राधाकृष्ण सेवा समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोसानगर में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम दिन 26 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे रंगोली एवं पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता, संध्या 7:00 बजे से भजन एवं प्रकट उत्सव आयोजित है इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी एवं महा आरती का भी आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहेंगे। द्वितीय दिन 27 अगस्त को शाम 5:00 बजे दही लूट प्रतियोगिता,शाम 7:00 बजे लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुँदा के तहत सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही साथ रात 8:00 बजे छत्तीसगढ़ के मशहूर छालीवुड कलाकारों का बेस्ट सेलिब्रिटी ओफ़ छत्तीसगढ़ से सम्मानित किया जाएगा एवं उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया जाने का फैसला किया गया है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह मोहन सुंदरानी एवं अनिकृति चौहान ,जागेश्वरी मेश्राम, उर्वशी साहू, उपासना वैष्णव,प्रदीप शर्मा, दिया वर्मा, जीत शर्मा,नूपुर वर्मा,आंचल निर्मलकर,रियाज खान,शालिनी विश्वकर्मा, भावना रजक,धर्मेंद्र चौबे , दीपक बंजारे ,अनिरुद्ध ताम्रकार ,इत्यादि का छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मान किया जाना है इस अवसर पर जयप्रकाश यादव ने अधिक से अधिक भक्तजनों से भक्ति का रसपान करने का अनुरोध किया है।
There is no ads to display, Please add some


