अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले चार आरोपी शराब कोचिया जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। बलोदा सबरिया डेरा में घेराबंदी कर अलग – अलग मामलों में 54 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त करते हुये थाना गिधौरी पुलिस ने चार आरोपियों शराब कोचिया को आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                                                         पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार थाना गिधौरी पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज सुबह साढ़े पांच बजे थाना गिधौरी से निरीक्षक के.सी.दास , सहायक उप निरीक्षक गोकुल पटेल , प्रधान आरक्षक मानिक राम, नरेश खूंटे , पीलाराम , आरक्षक रामलाल , सुजीत तंबोली उउश, भवानी दुबे एवं महिला आरक्षक उर्मिला की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बलोदा सबरिया डेरा में घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले चार आरोपी शराब कोचियों को पकड़ा गया है। आरोपियों से 10,800 रूपये कीमती मूल्य का कुल 54 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। साथ ही मौके का निरीक्षण करने पर महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 11200 रूपये कीमती मूल्य का 1600 किलोग्राम महुआ पास बरामद किया गया , जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया है। सभी चारों आरोपियों के विरूद्ध थाना गिधौरी में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना गिधौरी पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना गिधौरी पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। 

गिरफ्तार आरोपीगण –

कमल नारायण उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बलोदा सबरिया डेरा थाना गिधौरी , कार्तिक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बलोदा सबरिया डेरा थाना गिधौरी , लक्ष्मी प्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बलोदा सबरिया डेरा थाना गिधौरी और दशरथ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बलोदा सबरिया डेरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *