
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के माध्यम से पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रचार – प्रसार एवं देश भर में सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु भारत भ्रमण पर निकले ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज बिलासपुर पहुंचे हुये हैं। यहां बिरकोना रोड स्थित अशोक वाटिका में सरकण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और अधिनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने पुरी शंकराचार्यजी से आशीर्वाद लिया। बताते चलें कि पुरी शंकराचार्यजी तीन दिवसीय प्रवास पर न्यायधानी पहुंचे हैं। यहां आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात वे कल बुधवार को दोपहर दो बजे उस्लापुर रेलवे स्टेशन से आगरा के लिये प्रस्थान करेंगे। महाराजजी की दर्शन एवं भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था में निरीक्षक नवरंग के साथ दिनेश तिवारी , मुकेश शर्मा और जोगी साहू भी थे।