
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। नाला किनारे अवैध महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये अवैध महुआ शराब बनाने वाले दो आरोपी शराब कोचियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये कसडोल पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना कसडोल पुलिस द्वारा जुआ , सट्टा आदि अवैधानिक कार्यों में लिप्त तथा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज थाना कसडोल से निरीक्षक रितेश मिश्रा , प्रधान आरक्षक भीम साहू , दिनेश रात्रे , आरक्षक राजकुमार केंवट , पीलेश कुर्मी , मृत्युजय महिलांगे , प्रताप बंजारे की पुलिस टीम द्वारा ग्राम फुरफुन्दी मे गवघट नाला के पास भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाने की लघु फैक्ट्री में घेराबंदी कर छापा मारा गया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 150 लीटर महुआ शराब एवं महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल बर्तन , ड्रम इत्यादि सामान कुल कीमती 35,360 रूपये जप्त किया गया है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा मौके का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया गया , जिसमें स्थल पर महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 600 किलोग्राम महुआ बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 430/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। कसडोल पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
शत्रुहन बरिहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम फुरफुन्दी थाना कसडोल और परदेशी बरिहा उम्र 25 साल ग्राम फुरफुन्दी थाना कसडोल जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)