अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा (गंगा प्रकाश)। पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेसी पार्षद ने लोहे की राड से पीट पीटकर बेरहमी से युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद नवागढ़ थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। नवागढ़ पुलिस इस मामले में आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया इस जघन्य हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम आनंद कश्यप है , जो नवागढ़ नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक एक का पार्षद है। वहीं मृतक की पहचान मोहनीश केशरवानी (लक्की) उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्षद आनंद और लक्की का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके कुछ देर बाद कहरापारा-चांपा रोड के पास एक किराना सामान की दुकान के सामने दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि तैश में आकर आनंद ने लक्की को लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी , जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। मृतक लक्की पर लोहे की रॉड से हमला करने के बाद कांग्रेस पार्षद आनंद नवागढ़ थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान आनन-फानन में नवागढ़ थाना प्रभारी अपने टीम सहित मौके पर पहुंचे , जहां उन्हें लक्की लहूलुहान हालत में जमीन पर अधमरी स्थिति में मिला। जिसके बाद पुलिस लक्की को तत्काल नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।
There is no ads to display, Please add some