फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। अल्पसंख्यक टर्म लोन योजना अल्पसंख्यक वर्ग के उद्यमिता कौशल को संबल प्रदन करने वाली एक काफी उत्कृश्ट योजना है। जिला अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अरेन्द्र पहाड़िया ने एक जानकारी में बताया कि जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की अल्पसंख्यक टर्म लोन योजना असंगठित रूप से गुमटी, ठेले या फेरे लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले परिवारों के आर्थिक उत्थान, सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मानपूर्वक जीवन यापन करन में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि अपने व्यवसाय के व्यवस्थापन एवं उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी करने हेतु संचालित अल्पसंख्यक टर्म लोन योजना से अनेक परिवारों को आर्थिक संबल मिला है। इस योजना के माध्यम से न उनका कारोबार मजबूत हुआ है बल्कि आमदनी बढ़ने से पहले के मुकाबले वे आर्थिक रूप से सशक्त हुए है। श्री पहाड़िया ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही यह योजना कम पढ़े लिखे लोगों के व्यवसाय के लिए एक बहुत बड़ा सहारा है।
There is no ads to display, Please add some