छुरा/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राजिम विधानसभा में मतदाता सूची को शुद्ध करने तथा पात्र एवं युवा मतदाताओं के पंजीयन के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। फिंगेश्वर-राजिम एवं छुरा अनुविभाग के एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया कि विशेश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 29 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम के 274 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। कार्यक्रम के तहत 28 नवम्बर तक मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे जिनके पास आवेदन जमा किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए विशेश शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री महाराणा ने 01 जनवरी 2025 को 18 साल पूरा होने वाले नए मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने आवेदन फार्म भरने की अपील की है।
There is no ads to display, Please add some


