
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। समीपस्थ ग्राम पाली में आज शुक्रवार 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ी मड़ई मेला का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे एवं जनपद सभापति श्रीमती अर्चना दिलीप साहू होंगे। ग्रामीण उत्साह एवं आपसी भाईचारे का यह छत्तीसगढ़ी मेला मड़ई अंचल के गांव गांव में आज से प्रारंभ हो रही है। ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष हेमचंद बांधे, वरिश्ठ ग्रामीण रामाधीन रात्रे, बुधुराम निशाद, चेतन साहू, ईतवारी राम सतनामी, जोहन बांधे ने बताया कि इस अवसर पर रात्रि में मौली भाठा उड़ीसा का छत्तीसगढ़ नृत्य का कार्यक्रम ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए रखा गया है। ग्रामवासियों ने क्षेत्रीयजनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।