गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधान के अनुसार उचित मूल्य दुकान के संचालन के युक्तियुक्तकरण के तहत कलेक्टर दीपक अग्रवाल के अनुमोदन उपरांत अनुविभाग राजिम में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत कौन्दकेरा-2, रोहिना और बेलटुकरी में एक-एक अतिरिक्त राशन दुकान आबंटन किया जाना है। राशन दुकान संचालन हेतु निर्धारित समय सीमा अवधि में संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त नहीं होने की दशा में नवीन राशन दुकान के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर से बढ़ाकर 02 दिसम्बर तक कर दी गई है।
There is no ads to display, Please add some


