रायपुर (गंगा प्रकाश)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभागार में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधायक पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्रीगणों और विधायकों ने सोनी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिये शुभकामनायें दी। विधायक सोनी ने शपथग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और उनकी सेवा में समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा , सांसद बृजमोहन अग्रवाल , विधायक राजेश मूणत , किरण सिंह देव , मोतीलाल साहू , अनुज शर्मा , गुरु खुशवंत साहब एवं जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


