फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू की अनुशंसा से स्वीकृत 15 लाख रूपये के टीना शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राजू साहू ने समस्त ग्रामवासियों को शेड निर्माण कार्य की बधाई देते हुए कहा कि उक्त निर्माण कार्य हो जाने से यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुविधाएं मिलेंगी, निर्माण कार्य सतत प्रक्रिया है लेकिन राजिम के विधायक बनने के बाद रोहित साहू के प्रयासों से इनमें गति मिली है। विधायक के प्रयासों से लगातार विकास कार्य घाट खालहे क्षेत्र में किए जा रहे हैं। जनपद सदस्य पुष्पा सिन्हा ने कहा की क्षेत्र में लगातार विकास कार्य विधायक की अनुशंसा से की जा रही है। इसके लिए समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी व निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान. पालेंद्र साहू ,मानसिंह ,दुलेश दीवान,गोकुल चक्रधारी ,जग्गू साहू आदि उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


