
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय ठाकुर दलगंजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर में शालेय स्तरीय त्रिदिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनमयदु ,अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप अंकुर पहाड़िया,सदस्य शा.वि.प्र.स. संतोष पुरी गोस्वामी,वकीलसाहब सुयशसोनी,शा. वि. प्र. स.एवं एस.एस.कंवर प्राचार्य उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना व राजकीय गीत अरपा पैरी की धार के साथ हुआ तत्पश्चात विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़,200 मीटरदौड़ कबड्डी,भालाफेंक,खोखो, क्रिकेट,शामिल है । जिनके विजेता के नाम इस प्रकार हैं 100 मीटर दौड़ में लिकेश्वर प्रथम लक्ष्य कुमारद्वितीय 200 मीटर दौड़ में लक्ष्य कुमार प्रथम लिकेश्वर द्वितीय मिडिल विभागखो – खो में दिलेश्वर एवं साथी विजेता, कबड्डी में भावेश एवं साथी विजेता हायर सेकेंडरी विभाग क्रिकेट ओमपटेल चोवाराम की टीम विजेता हे कबड्डी में सूरज ,राजेश साहनी की टीम विजेता रहे।भाला फेंकली लेशकुमार प्रथम स्थान पर रहे कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों एवं पीटी आई शिक्षकों को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूनम यदु ने कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। हमें पढ़ाई के साथ साथ शालेय गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। क्रीडा प्रतियोगिता से शरीर में स्फूर्ति उत्साह का संचार के साथ साथ शारीरिक, मानसिक,एवं बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने आगे कहा कि इस शाला में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता 4 साल बाद हुआ अब आने वाले समय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भी होगा। संस्था के प्राचार्य एस. एस. कंवर ने कहा कि हमें खेल खिलाड़ी भावना के साथ खेलना चाहिए एक अच्छे खिलाड़ी बनकर शाला,जिला व राज्य का नाम रोशन जरुर करें संचालन सूरज कुमारसाहू , व्यावसायिक शिक्षक एवं आभार प्रदर्शन अशोक सोनवानी, संकुल समन्वयक ने किया इस अवसर पर कीड़ा प्रभारी उत्तम सिंह राज वंशी प्रधान पाठक भी खमलाल सिन्हा ,व्याख्याता यशोदा द्वेदी, दुर्गा प्रसाद तारक ,वंदनाअग्रवाल, किरण साहू,खोवादादा दीवान,तुकेश कुमार ध्रुव, मनोज कुमार निषाद,मिलाप कुमार तांडी,चंद्रिका साहू,शीला दुबे,सावित्री साहू,सुखसागर डहरिया,आकाश देवांगन, लक्ष्मी लहरे ,मीनाक्षी ठाकुर, सिया राम सिन्हा, नंद कुमार साहू, सूरजसाहू, डायमंडसाहू, अंशुदेवसेंडे,संजनाअंगारे एपीटीआई शिक्षक रमीजखान, वेदरामध्रुव, दीपकुमारबांधे, ओमप्रकाश दीवान का सराहनीय योगदान रहा ।