पखांजुर (गंगा प्रकाश)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। डॉ साहब सरल, सौम्य एवं ईमानदार के धनी थे। भारत के आर्थिक विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता एवं दुनिया में भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने में मनमोहन सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान है। वित्त मंत्री के रूप में भारत को नई दिशा देने वाला आर्थिक उदारीकरण जैसा बड़ा कदम उठाया।
एक सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकर अर्थशास्त्री, रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं प्रधानमंत्री तक का आपका सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है। आपको हमेशा याद किया जाएगा डॉ मनमोहन सिंह जी।
हर देशवासी की आँखें नम हैं। कांग्रेस परिवार ने न केवल अपना सदस्य खोया अपितु देश ने एक सच्चा राष्ट्रसेवक एवं जनसेवक खो दिया।
पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए नमः आखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की!
इस शोकसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई, कोयलीबेडा जनपद पंचायत अध्यक्ष देवली नूरेटी , पूर्व पार्षद राजदीप हालदार, पूर्व पार्षद अमर मंडल, युवा कांग्रेस जिला महासचिव दिपंकर सरकार, दिलीप बिस्वास,सहानगु नूरेटी , NSUI जिला सचिव रमेन सरकार, अंतागढ़ NSUI विधानसभा अध्यक्ष शुभाशीष साना,IT सेल जिला सचिव रोहन बिस्वास , क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष हरपाल सिंह, आदिवासी छात्र,युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश नुरूटी , खोकन तालुकदार, सचिन मंडल, राबिन बिस्वास, तापस गाइन, निर्मल कीर्तनिया, महेश शर्मा, शीतल बिस्वास, निताई राय, सुभाष बिस्वास, रमेन सरकार, ज्योतिष वैद्य, शंकर दास, समीर देवनाथ, मिलन मंडल, स्वरूप मंडल, विनोद कुमेटी, जोझन लो, मोहम्मद आरीफ, परिमल साहा उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


