भागवत दीवान
कोरबा(गंगा प्रकाश)। जिले के लिए कोरबा मेडिकल की सौगात मिलने से हर वर्ग में हर्ष है। इस सुविधा की परिकल्पना से लेकर उसे धरातल पर लाने तक लगातार जुटे रहे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों का ही नतीजा है, जो अब कोरबा के युवा इसी सत्र से एमबीबीएस में प्रवेश लेकर चिकित्सा शास्त्र की पढ़ाई कर सकेंगे। श्री अग्रवाल की कोशिशों से मिली इस सौगात के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय परिवार की ओर से भी आभार जताया गया।
कमला नेहरू महाविद्यालय परिवार द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर कोरबा मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलने पर बधाई दी गई और इस सफलता के लिए उनका आभार ज्ञापित किया। हर्ष एवं उत्साह के इस अवसर पर कमला नेहरु महाविद्यालय संचालन समिति के सचिव अशोक शर्मा, प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक अजय मिश्रा ने श्री अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
There is no ads to display, Please add some


