टीबी, कुष्ठ उन्मूलन हेतु स्कूली बच्चों शिक्षक गण को अभियान सफल बनाने दिलाया शपथ
बेमेतरा (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे 100 दिवसीय टी बी, कुष्ठ खोज, वयोवृद्ध देखभाल अभियान अंतर्गत कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश अनुसार सीएमएचओ डॉ यशवंत कुमार ध्रुव,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड एवं बीएमओ बेरला डॉ जितेंद्र कुंजम के मार्गदर्शन में बेरला ब्लॉक में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बेरला में पदस्थ ब्लॉक वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक दिनेश गंगबेर व मितानिन ,स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है,जिसके चलते पूर्व माध्यमिक स्कूल के बारगाव *बेरला* के स्कूली बच्चों शिक्षक को भी टी बी ,कुष्ठ उन्मूलन में भागीदारी निभाते हुए लोगों को जागरूक करने शपथ दिलाया गया जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर बारगाव के ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी / मितानिन / शिक्षक/ ग्रामीण जन की उपस्थिति रहे, इस अभियान में संकास्पद टीबी मरीजों की पहचान व उपचार करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत चेटुआ (बेरला ) में भी घर-घर सर्वे किया जा रहा है साथ ही वयोवृद्ध देखभाल की सर्वे / कोमॉरबिलिटीस की पहचान व उपचार किया जा रहा है, उक्त सर्वे में आनंद गांव सेक्टर के अंतर्गत एक टीबी मरीज (चाइल्ड पेशेंट )की पहचान किया गया,
अभियान तहत सर्वे में विभिन्न माध्यम के द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है! तथा भारत सरकार के द्वारा भारत को 2030 तक साथ ही छत्तीसगढ़ को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
There is no ads to display, Please add some



