पुसौर में छत्तीसगढ़िया सर्व गांड़ा समाज जिला रायगढ़ का सर्वसम्मति से नव अध्यक्ष का हुआ गठन

चंद्रशेखर जायसवाल

पुसौर(गंगा प्रकाश)।:– जिला स्तरीय सर्व गांड़ा समाज जिला रायगढ़ का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के पूजा के साथ उनको पुष्पांजलि अर्पित किया गया। भारत माता की जय कारा बाबा साहब अमर रहे के जयकारो व राष्ट्रगान गीत के साथ प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात रायगढ़ जिला के सभी ब्लॉक से पधारे अतिथियों का आसन ग्रहण करवा कर उनका माल्यार्पण से स्वागत किया गया। जिसमें रायगढ़ जिला के सभी ब्लॉक की उपस्थिति रही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि त्रिनाथ चौहान रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता चेहरा लाल चौहान व उजागर चौहान जी कर रहे थे। मंच संचालन  भुवनेश्वर चौहान गुरुजी द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि आदर्श चौहान समाज के जिला अध्यक्ष गुलाब राम चौहान, छत्तीसगढ़िया सर्व गाड़ा समाज के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज चौहान,अमृत लाल चौहान गुरुजी , सुखलाल चौहान, हेमंत चौहान, कालाचंद चौहान ,परदेसी चौहान, डिग्री लाल चौहान,लोचन चौहान गुरुजी, छोटे लाल चौहान, मोटू चौहान जी रहे। आज के कार्यक्रम में सभी ब्लॉक के सदस्यों का मुख्य भूमिका रही। जिसमें छत्तीसगढ़िया सर्व गांड़ा समाज जिला अध्यक्ष के लिए सभी ब्लॉकों से नाम मांगा गया। जिसमें पुसौर ब्लाक से अमृतलाल चौहान गुरुजी का नाम जिला अध्यक्ष के लिए व महासचिव के लिए खुशीराम चौहान का नाम प्रस्ताव के रूप में आया था जिनको सभी ब्लॉक के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष अमृतलाल चौहान गुरुजी व खुशीराम चौहान जी को जिला महासचिव का कमान सौंपा गया। कार्यक्रम के अंत में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी का आगमन हुआ उन्होंने अमृतलाल चौहान गुरुजी व खुशीराम चौहान को गांड़ा समाज के पदाधिकारी बनाए जाने पर बधाई दी व स्वागत किया एवं ब्लॉक सचिव उजागर चौहान जी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई दी। गांड़ा समाज की एकरूपता एकीकरण को देखकर भी बधाई देकर सबको शुभकामनाए दिया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेहरा लाल चौहान, खुशीराम चौहान, उजागर चौहान,परदेसी चौहान, भुवनेश्वर चौहान गुरुजी, अमृतलाल चौहान, लोचन चौहान, त्रिनाथ चौहान, डिग्री लाल चौहान, डिग्री लाल पाइक,  घुराऊ राम चौहान, मणि चौहान, बाबूलाल, जग बंधु,सदानंद,मनोज चौहान गुरुजी, कुल मणि महानंदिया गुरुजी, संजय,राजेंद्र, टेक कुमार, विक्की, रमेश कुमार, मोटू लाल, दशरथ, सुखदेव, मनोज चौहान, निर्मल ,शोभाराम, उग्रसेन, ऋषिकेश, मोहन, सुरेंद्र ,बसंत, दशा राम, लखनलाल, संजय, संतोष ,राजू, ब्रह्मा चरण ,नांदेड ,कुसुम, नीलावती, जमुना बाई, वृंदावती, हेमंतकुमार ,सुकलाल चौहान, बल्लभ, भोलाराम, देवानंद, विशाल, योगेश, झाडूराम, विष्णु, फिर तू राम ,कुमरमणि, मनबोध ,रघुनाथ, शोकी लाल, गुरुदेव, करण, सुकलाल, लक्ष्मी, जय, किशोर ,मोहनलाल, अनिल कुमार, परमेश्वर, राम अवतार, संतोष राम ,हेतराम ,पीलाबाबू, भागीरथी एवं गांड़ा समाज जिला रायगढ़ के समस्त स्व जाती बंधु शामिल हुए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *