ग्राम पंचायत लोहझर सरपंच पद के लिए पुनः मंजू ध्रुव ने भरी पर्चा

छुरा (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।इसी कड़ी मे छुरा जनपद अंतर्गत ग्राम लोहझर से पुनः सरपंच पद के लिए प्रत्याशी के रूप मे मंजू ध्रुव ने अपना नामांकन फार्म भरा। नामांकन के समय ही मंजू ध्रुव के साथ ग्रामीण सैकड़ो की भीड़ में देखने को मिली। ज्ञात हो की पिछले पंचवर्षीय में स्वम मंजू ध्रुव ने 5 साल तक सकुशल संचालन किया और जनता के उम्मीदों पर खरी उतरी और अब मंजू पुनः अपने गांव के विकास कामों को लेकर जनता के बीच फिर से एक बार सरपंच प्रत्याशी के लिए नामांकन भर रहे है पिछली पांच वर्षीय मे सरपंच होने के कारण इन्हे पहले ही ग्राम के कार्यभार की जानकारी है तथा इनके कार्यकुशलता के चलते ग्रामीणों का सहयोग भी भरपूर मिल रहे हैं और इन्हे पंचायत संचालन का पूर्व अनुभव भी है । गांव मे प्रथम नामांकन श्री मति मंजू ध्रुव द्वारा ही भरा गया है। ग्रामवासियों में मंजू ध्रुव की कार्य के प्रशंसा चल रही है कहते हैं कि मंजू ध्रुव के आने के बाद गांव की विकास के लिए पांच वर्षो में 100 से अधिक कार्य कराई है इसी उम्मीद से ग्रामवासी मंजू को पुनः प्रत्याशी के रुप में चुन रही है।
There is no ads to display, Please add some


