हरदीप छाबड़ा
अंबागढ़ चौकी(गंगा प्रकाश)।-नवीन जिला मोहला मानपुर अं.चौकी के एसपी अक्षय कुमार ने रात लगभग 12 बजे अंबागढ़ चौकी थाने का औचक निरीक्षण किया,अचानक थाने में आधी रात को एसपी के पहुँचने पर यह तो सन्देश जरूर जा रहा कि नवीन जिले में यह एसपी अक्षय कुमार कभी भी इस जिले के थानों में पहुँच सकते है।इसलिए थोड़ी से भी गलती थाना स्टॉप के लिए भारी पड़ सकती है।
एसपी अक्षय कुमार अंबागढ़ चौकी के राजीव गांधी चौक,बांधाबाजार प्वाइंट ड्यूटी,ईमाम चौक में चेक करने बाद अंबागढ़ चौकी थाने पहुँचे और उन्होंने रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग के बारे में व थाने के रोजनामचा के बारे में जायजा लिया,मौके पर थाना प्रभारी उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


