अति घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुल्हाड़ीघाट में 65 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन ।


कार्यकम के दौरान उपस्थित ग्रामीणो को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया ।
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। आज अति घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुल्हाडीघाट मे राधे श्याम सिंह, कमाण्डेन्ट 65 बटालियन के दिशा निर्देशानुसार एफ/65 बटा० के०रि०पु० बल, कुल्हाडीघाट मे रणविजय मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, 65 बटा० के नेतृत्व मे दिनांक 28/02/2025 को सिविक एक्शन प्रोग्राम व निःशुल्क चिकित्सा जॉच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल्हाडीघाट, भालुडिगी, कठुआ, भाटाडिग्गी, बेसराझार, चारडीह एवं देवडोंगर ग्राम के लगभग 350 ग्रामीण कार्यकम मे शामिल हुए तथा भारी संख्या में महिलायें, बच्चे एवं बुजुर्गों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
कार्यकम के दौरान उपस्थित ग्रामीणो को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया साथ ही बटालियन के अनुभव गौड, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा बीमार / जरूरतमंद ग्रामीणो की चिकित्सा जॉच किया गया तथा नि:शुल्क दवाईयों उपलब्ध करायी गयी। लोगो के चेहरे पर मुस्कान के साथ संतोष और सीआरपीएफ के प्रति आभार प्रतिलक्षित हो रहा था। साथ ही शहरी क्षेत्र से दुर रहने वाले ग्रामीणो के चेहरे पर परिवर्तन की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
ग्रामीणो को भयमुक्त जीवन यापन करने के लिए किया प्रोत्साहित
इस अवसर पर रणविजय मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, 65 वी वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध मे अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणो को भयमुक्त जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही भारत सरकार द्वारा पिछडे इलाके मे जो भी योजना / लाभचलायी जा रही है उसके बारे मे ग्रामीणो को अवगत कराया गया। साथ ही उन्होने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्थानीय ग्रामीणो को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्त बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया की बटालियन के जवानों द्वारा समय समय पर इस प्रकार आयोजन किये जाते रहे हैं जो एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता / ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है वहीं दूसरी ओर नक्सलीयों द्वारा की जा रही गतिविधियों को उजागर करने में भी कारगर सिद्ध हो रहा है, द्वितीय कमान अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया की भविष्य में भी हम नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के विकास के लिए हमेंशा सहयोग करते रहेंगे, और अपने एरिया के विकास की जैसे रोड, बिजली, पानी, अन्य विकास जल्द से जल्द आप सब तक पहुंचे प्रतिबद्धता जताई, साथ ही ग्रामीणों से अपील भी की गई कि वे बल के जवानों से बेहतर ताल-मेल बनाए रखें। कार्यक्रम में रणविजय मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, 65 वी वाहिनी के अलावा, अनुभव गौड़ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्मती निकिता ध्रुव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, मैनपुर, बाजीलाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, मैनपुर, सुधीर कुमार, सहा०कमा०, निरीक्षक अच्छे लाल, एवं अन्य जवान भी मौजूद रहे।