लगातार दूसरी बार उपसरपंच बनीं टिलोसरी सहिस, जनसेवा और विकास पर जोर

 

लगातार दूसरी बार उपसरपंच बनीं टिलोसरी सहिस, जनसेवा और विकास पर जोर

 

डोंगरीगांव पंचायत में 6 मतों से जीत दर्ज कर हासिल किया ग्रामीणों का भरोसा

गांववासियों ने जताई खुशी, विकास कार्यों में तेजी की जताई उम्मीद

 

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। डोंगरीगांव पंचायत में टिलोसरी सहिस ने लगातार दूसरी बार उपसरपंच पद पर जीत दर्ज कर अपनी लोकप्रियता साबित की। शिक्षित, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से वे गांववासियों की पहली पसंद बनीं। इस चुनाव में कुल 10 वार्ड पंचों और सरपंच को मतदान करना था, लेकिन एक पंच अनुपस्थित रहा। टिलोसरी सहिस को 6 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुमेर सिंह को 3 मत प्राप्त हुए। एक मत अवैध घोषित किया गया।

 

चुनाव परिणाम घोषित होते ही गांववासियों ने टिलोसरी सहिस को बधाइयां दीं और उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य होने की उम्मीद जताई। जीत के बाद टिलोसरी सहिस ने अपने समर्थकों और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा गांव के विकास और जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांव में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करना रहेगा।

 

स्थानीय निवासियों ने भी उनके दोबारा चुने जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि टिलोसरी सहिस की अगुवाई में पंचायत में पारदर्शिता और जनहित के कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि वे अपनी नई पारी में भी पहले की तरह पूरी निष्ठा से काम करेंगी और पंचायत को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *