धमतरी पुलिस थाना सिहावा द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सुदुर वनांचल के ग्राम महुआ बाहरा में खेल कूद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कृष्णा दीवान
धमतरी (गंगा प्रकाश)। ग्राम महुआ बाहरा के महिला पुरुष एवं बच्चों को कार्यक्रम में भाग लिए जिन्हें किया गया पुरस्कृत एवं खिलाड़ियों, ग्रामीण,महिलाओं को टी-शर्ट,पैंट,टॉवेल मच्छरदानी,साड़ी,कॉपी, पेन,सील्ड,कप आदि सामान भी किया गया वितरण
धमतरी पुलिस द्वारा “मितान के धियान” के तहत लगातार चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान धमतरी पुलिस,थाना सिहावा द्वारा सुदुर वनांचल के ग्राम महुआ बाहरा में “मितान के धियान”सामुदायिक पुलिसिंग के के तहत के खेल कूद का आयोजन कर ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिहावा द्वारा महुआबाहरा के ग्रामीण एवं महिलाओं बच्चों को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाया और बताया कि कैसे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी या बैंकिंग विवरण साझा करने से बचना चाहिए।
उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किये की वे नशा से दूर रहें नशा ना करें एवं दूसरों की भी नशा ना करने के लिए जागरूक करें नशा नाश का जड़ है ,ताकि समाज के हर व्यक्ति तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंच सके।
उक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिहावा,निरी.लेखराम ठाकुर, सउनि.सोनचंद डहरिया, प्रआर.राम कुमार कमलवंशी, आर.मनोज बंजारे,चंडीकेश्वर चौहान,टिकेश्वर साहू,म.आर. नर्मदा नेताम सुशीला मंडावी सहित ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


