गरियाबंद पुलिस की एक सराहनीय पहल, साइबर सेल की मदद से 51 गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को सुपूर्द किया गया।

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस की एक सराहनीय पहल , होली त्योहार से पूर्व आमजनों की खुशियों के लिए गरियाबंद साइबर सेल की मदद से 51 गुम मोबाइल को बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइल को पाकर सभी लोगों के चेहरे में खुशियां फिर से लौट आई । यह पहल आगे भी जारी रहेगा। गरियाबंद पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी व्यक्ति का किन्ही कारणवश मोबाइल गुम हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर सेल गरियाबंद को जरूर दें ताकि आपका भी गुम हुए मोबाइल आपको मिल सके। गरियाबंद पुलिस की यह पहल आगे भी जारी रहेगा।
There is no ads to display, Please add some


