कर्नेश्वर महादेव प्रांगण मे 52 नव जोड़ो को आर्शीवाद देने पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा
कृष्णा दीवान
धमतरी (गंगा प्रकाश)। बाल विकास विभाग नगरी के तत्वाधान में कर्णेश्वर मंदिर प्रांगण में 52 जोड़ो का पूरे रीति रिवाज के साथ सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया,

वहीं इस योजना के तहत महिला बाल विभाग के द्वारा नव दंपत्तियों को 1 जोडी बिछिया, 1 नग मंगलसूत्र और वर वधु श्रृंगार सामग्री भेट स्वरूप प्रदान किया गया, साथ में 35000 और रुपए का चेक प्रदान किया गया कणेश्वर मंदिर के प्रांगण में पूरे 52 जोड़े की विवाह पुरोहित के मंत्रोपचार द्वारा विधि विधान से संपन्न हुआ। इस विवाह के साक्षी थे जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद नगरी नगर पंचायत अध्यछ बलजीत छाबड़ा जनपद सदस्य प्रेमलता नागवंशी, राजेश गोसाई, क्षमा साहू, प्रमोद कुंजाम,सुलोचना साहू, हनीफ खान,कमल डागा, रामगोपाल साहू, पार्षद विनीता कोठारी, मिक्की गुप्ता, अलका साव, चेलेश्वरी साहू, अश्वनी निषाद, विभागीय अधिकारी सोमेंद्र साहू अनिता साहू, हेमीन बंजारे, साधना बोदले, लता केशरी, चेमीन साहू, नर्मदा सोम, निशाबाला भौतेकर, कालिंदी देशलहरे, मेहतरीन कुर्रे, पुष्पा मोहिते सहित उपस्थित जनों ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की
There is no ads to display, Please add some


