छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा : फर्जी कॉल से सावधान ! शिक्षा मंडल ने जारी की चेतावनी…

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा : फर्जी कॉल से सावधान ! शिक्षा मंडल ने जारी की चेतावनी…

 

रायपुर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य के दौरान छात्रों और अभिभावकों को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। मंडल ने बताया कि पिछले वर्ष 2024 में कुछ शरारती तत्वों ने फर्जी कॉल कर छात्रों को परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर धोखा देने की कोशिश की थी।

बोर्ड ने किया अलर्ट :

 शिक्षा मण्डल ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की किसी भी कॉल का बोर्ड से कोई संबंध नहीं है। यदि किसी छात्र या अभिभावक को पास कराने या अंकों में बढ़ोतरी करने के नाम पर कोई संदिग्ध कॉल आए, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और किसी भी प्रकार का लेन-देन न करें।

शिकायत करें, बचें ठगी से :

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने अपील की है कि ऐसे फर्जी कॉल आने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि वे ठगी का शिकार न बनें।

बोर्ड का संदेश – मेहनत करें, विश्वास रखें :

शिक्षा मण्डल ने कहा कि परीक्षा में सफलता का एकमात्र तरीका कड़ी मेहनत और लगन है। किसी भी शॉर्टकट या अवैध तरीके के झांसे में न आएं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *