विधायक का वादा छलावा ! शराब की दुकान हटाने की मांग पर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन !…

विधायक का वादा छलावा ! शराब की दुकान हटाने की मांग पर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन !…

 

जशपुर (गंगा प्रकाश)। जिले के पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 02, लांजीयापारा में स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। सोमवार सुबह 11:00 बजे, कुमेकेला गांव और आसपास के क्षेत्रों की सैकड़ों महिलाएं एकजुट होकर शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गईं। उन्होंने दुकान के शटर बंद कर नारेबाजी की और प्रशासन से तत्काल दुकान हटाने की मांग की।

महिलाओं की प्रमुख शिकायतें :

सुरक्षा का अभाव :

 महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान के कारण राहगीर महिलाओं और स्कूली बच्चियों को नशे में धुत्त लोगों की अश्लील टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

कृषि पर प्रभाव :

 शराबियों द्वारा खेतों में फेंकी गई बोतलों से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है।

वर्षों से जारी संघर्ष :

 यह विरोध नया नहीं है। पिछले आठ वर्षों से क्षेत्र की महिलाएं शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन करती आ रही हैं। चुनावी समय में विधायक गोमती साय ने जीतने के बाद दुकान हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। एक सप्ताह पहले भी महिलाओं ने धरना दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने सात दिन का अल्टीमेटम देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया था। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।

प्रशासन की प्रतिक्रिया :

 मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार नीलम पिस्दा और पुलिस प्रशासन ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि दुकान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही इसे दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। हालांकि, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने स्पष्ट किया कि जब तक दुकान नहीं हटती, उनका धरना जारी रहेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *