एसईसीएल कर्मी की आकाशीय बिलजी कि चपेट मे हुई मौत
रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। घरघोड़ा थाना मे एसईसीएल कि बरौद खदान से काम से छुट्टी के बाद वापस घर लौट रहे रहे कर्मी कि अकाशीय बिजली मौत हो गई है

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक संतोष राठिया पिता खदक राठिया उम्र 46 निवासी फरका नारा जोबी चौकी कि घरघोड़ा थाना क्षेत्र के पतरापाली और टेरम के बीच पेड के निचे खड़ा था उसी समय अकाशीय बिजली से मौत हो गई। बता दे मृतक बरौद खदान से काम कर के वापस अपने घर फरकानारा घर जा रहा था घटना रात लगभग 11:30 बजे की आसपास कि बताई जा रही है। घरघोड़ा थाना मे मृतक का शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है
There is no ads to display, Please add some


