कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को फील्ड विजिट कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश

सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदन का निराकरण किसी स्तर पर पेंडिंग न रहे
सुशासन तिहार के दौरान अधिकारी – कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – कलेक्टर श्री अग्रवाल
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की बारीकी से विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने को कहा। अधिकारियों को अधिक से अधिक फील्ड विजिट कर जितने भी योजनाएं चल रही है, उसका लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है यह सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न हो, इसका विशेष ध्यान रखे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में राज्य शासन द्वारा सुशासन के स्थापना को लेकर लगातार काम कर रही है। प्रत्येक काम-काज पर पारदर्शिता आये और शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम से अंतिम छोर तक पहुंचे इसके लिए सुशासन तिहार का आयोजन मंगलवार 8 अप्रैल से शुरू की गई है। इस दौरान आम जनता से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। जिसका निराकरण एक माह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करेंगे। इसकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री सचिवालय से भी की जायेगी। साथ ही हितग्राहियों से दूरभाष के माध्यम से उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्रतिदिन के प्राप्त आवेदनों को नोडल अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत में जमा करने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा उन प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटर में एण्ट्री करना सुनिश्चित करेंगे।
सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदन का निराकरण किसी स्तर पर पेंडिंग न रहे, इसे अनुविभागीय (राजस्व) सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आवेदकों को उनके आवेदन के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी भी प्रदान करें। इस दौरान कुछ आवेदकों द्वारा पात्रता नहीं होने पर भी आवेदन कर रहे है और उसे अस्वीकृत किया जा रहा है तो उन्हें उसका कारण अनिवार्य रूप से बताएं। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर निर्माण कार्य अप्रारंभ है उसे शीघ्र प्रारंभ कराए। साथ ही अपूर्ण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। जिन ठेकेदारों द्वारा लम्बे समय से काम नहीं किया जा रहा है, ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करें। सभी विभाग के अधिकारी अपने – अपने विभागीय योजनाओं के कार्यो को सुनिश्चित कराने के लिए फील्ड विजिट कर जहां समस्याएं है उसका चिन्हांकन कर निराकरण करने का यथासंभव प्रयास करे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुशासन तिहार में किसी भी अधिकारी – कर्मचारियों की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
कलेक्टर ने जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानो की वार्षिक भौतिक सत्यापन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में 358 उचित मूल्य की दुकाने है, जिसमें से 210 उचित मूल्य के दुकानों का भौतिक सत्यापन अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है। शेष बचे दुकाना का भौतिक सत्यापन 2 दिवस के भीतर पूरा कर लिया जायेगा। हॉटल, रेस्टोरेंट या ढाबे पर रसोई गैस का उपयोग व्यासायिक रूप से किया जा रहा है, उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भाी रेत का अवैध रूप से उत्खनन एवं करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। यदि कहीं चूक होती है तो संबंधित क्षेत्र के एसडीएम जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए सभी सीएमओ एवं सीईओ आवेदन पूर्व से प्राप्त करंे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए हैं कि उनके अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी नियमित रूप से बायोमेट्रिक माध्यम से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। किसी कार्यालय में कोई कर्मचारी बायोमेट्रिक माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराता है तो संबंधित जिला अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने योजनाओं के सेचुरेशन करने, संग्रहण केन्द्रों से शत प्रतिशत धान का उठाव करने, ई-केवाईसी, स्वामीत्व योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे, पीएम जनमन योजना, सीएम डेशबोर्ड, फार्मर रजिस्ट्री, अनुकंपा नियुक्ति, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने सहित अहम मुद्दों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सीपीग्राम के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, नवीन भगत, प्रकाश राजपूत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।