भागवत दीवान
कोरबा (गंगा प्रकाश)। एसईसीएल की खदानों में नियोजित कर्मियों को आवास के लिए भटकना पड़ रहा है। इस मामले को श्रमिक संगठन भी प्रमुखता से उठा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में आवास नहीं मिलने की समस्या झेल रहे कुसमुंडा के कर्मियों को बलगी कॉलोनी में आवास आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कर्मियों को 5 किलोमीटर दूर बल्गी से कुसमुंडा आना होगा।
कुसमुंडा परियोजना में काम करने वाले कामगारों को आवास समस्या से जूझना पड़ रहा है। बाहर से स्थानांतरण होकर आये कामगारों को आवास नहीं मिल पा रहा है। हाउसिंग कमेटी की बैठक में कुछ ही लोगों के नाम आवास एलाट कर दिए जाते हैं। कल इस मामले को एसकेएमएस ने मुख्यालय में जोरशोर से उठाया। एसकेएमएस के मदन सिंह, एसएन राव व मुकेश साहू ने प्रबंधन को अपनी बात रखते हुए कहा कि कुसमुंडा परियोजना में लगातार कामगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। नए आवास भी नहीं बनाये जा रहे हैं। जिसे देखते हुए कोयला कामगार काफी परेशान है। प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि बलगी कालोनी क्षेत्र में कई आवास खाली है, इन आवासों को कुसमुंडा के कामगारों को दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद एसकेएमएस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
There is no ads to display, Please add some


