Cgbrekings news : गरियाबंद जिले में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, 38 पुलिस कर्मियों का तबादला – पांच थानों को मिले नए प्रभारी

Cgbrekings news गरियाबंद: जिले में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, 38 पुलिस कर्मियों का तबादला – पांच थानों को मिले नए प्रभारी

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा प्रशासनिक दक्षता को बेहतर करने के उद्देश्य से गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने 38 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। इस तबादले में वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं।

तबादलों में शामिल पुलिसकर्मी:

  • 4 निरीक्षक (TI)
  • 1 उप निरीक्षक (SI)
  • 3 सहायक उप निरीक्षक (ASI)
  • 13 प्रधान आरक्षक
  • 11 आरक्षक
  • 1 डीएसएफ आरक्षक

यह तबादला प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग को अधिक प्रभावी और जिम्मेदार बनाना है।

जिले के पांच थानों को मिले नए थाना प्रभारी:

 

  • फिंगेश्वर थाना – गौतम चंद गावड़े (निरीक्षक)
  • पिपरछेड़ी थाना – कृष्णा प्रसाद जांगड़े(निरीक्षक)
  • देवभोग थाना – फेजूल होदा शाह(निरीक्षक)
  • छुरा थाना – पवन वर्मा(निरीक्षक)
  • अमलीपदर थाना – दिलीप मेश्राम (उप निरीक्षक)

एसपी का बयान:

पुलिस अधीक्षक ने कहा,

“तबादलों का उद्देश्य विभागीय कार्यकुशलता को बढ़ाना और जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निष्पक्ष और संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित करें।”

तबादले का विस्तृत आदेश जिला पुलिस कार्यालय या विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *