
हरदीप छाबड़ा
राजनांदगांव(गंगा प्रकाश)।-सदस्य सचिव कार्यकारी समिति, राज्य आयुष सोसायटी एवं संचालक आयुर्वेद , योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन में 17/09/2022, दिन-शनिवार को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला जिसमें निःशुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद / होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष काढ़ा का वितरण, ग्राम पंचायत भोलापुर, विकासखंड-छुरिया, ज़िला-राजनांदगाँव (छ ग) में किया गया तथा यहां अनुभवी एवं योग्य चिकित्सकों द्वारा वातरोग उदररोग स्त्रीरोग चर्मरोग सहित अन्य सभी प्रकार के जटिल रोगों का आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा निदान कर निःशुल्क औषधि का वितरण शिविर प्रभारी डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार पटेल के नेतृत्व में किया गया । शिविर का शुभारंभ जनपद सदस्य माननीया श्रीमती हेमलता बंजारे की उपस्थित में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर हुआ । कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती हेमलता बंजारे, रूखम प्रसाद पांडे (ग्राम सरपंच), महेन्द्र साहू, देवधर सिन्हा, शिशुपाल साहू(वरिष्ठ पत्रकार), पोखन साहू, दुकालु साहू, भागचंद धृतलहरे, हेमलाल साहू, ललित साहू, एवं समस्त ग्राम पंचगण, एवं ग्राम वासियों की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । इस शिविर में कुल 632 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आयुर्वेद औषध प्रदान किया गया साथ ही बी पी, जाँच किया गया । इस शिविर में चिकित्सक डॉ अनिरुद्ध पटेल, डॉ मो. इकबाल हुसैन, डॉ योगेश्वरी ठाकुर, डॉ आलोक कलचुरी, फ़ार्मासिस्ट सरोज लता देवांगन, नरेश कुमार साहू, हीरालाल सोनबोईर, छगनलाल मालेकर, औषधालय सेवक गौतम कुमार घरडे, दीपक कोर्राम, लक्ष्मी नारायण नेताम, हर्षराज सिन्हा, तेजपाल यादव, शंकर लाल कवर आदि ने अपनी सेवाए दी