रायगढ़ – कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बर्फ लेने पहुंचे तीन लोगों के अलावा एक स्टाफ घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
DJ पर गाना बजाने को लेकर विवाद, सुलह कराने आए व्यक्ति की बारातियों ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, शहर के लालटंकी क्षेत्र में स्थित सुभाष बर्फ फैक्टरी में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद संचालक संजय सहगल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बर्फ लेने पहुंचे तीन लोगों के अलावा एक स्टाफ को मिलाकर कुल चार लोग झुलस गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गजब है पाकिस्तान! कराची में भूकंप से टूटी जेल की दीवार, 200 कैदी फरार, सेना ने की फायरिंग
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वहीं, मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
There is no ads to display, Please add some


