चिल्हाटी में 20 सितंबर को रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हरदीप छाबड़ा

अंबागढ़ चौकी(गंगा प्रकाश)।-ग्राम चिल्हाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 सितम्बर को रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें बल्ड टेस्ट,नेत्र जांच, इलेक्ट्रो होम्योपैथी, उच्च रक्तचाप, शुगर टेस्ट आदि की निःशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी।

ज्ञातव्य है एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस परिवार,कौड़ीकसा व साईं सेवा समिति,चिल्हाटी के तत्वावधान में विगत कुछ वर्षों से लगातार साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो युवा बढ़-चढ कर सहभागिता निभाते हैं। 

आयोजक प्रमुख एसबीआई लाईफ के एडवाईजर दिगम्बर शांडिल्य तथा साईं सेवा समिति के गालेश गिरी व कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि रक्त की कमी से किसी मरीज की जान खतरे में न पड़े इस उद्देश्य से दोनों ग्रुप की पहल से कोविड  महामारी के पूर्व से शिविर का आयोजन क्रमशः कौड़ीकसा,चिल्हाटी में किया जाता रहा है। इसके आलावा साल भर आपातकालीन  स्थिति में शासकीय व निजी बल्ड बैंकों के जरिए रक्तदान करा कर मरीजों की सहायता की जाती है। दोनों समिति के माध्यम से अब तक 600 यूनिट ब्लड से ज्यादा रक्तदान कराया जा चुका है।बताया गया कि अविभाजित जिला  राजनादगांव के शासकीय जिला अस्पताल में 70 सक्रिय रक्तदान समिति सूचीबद्ध हैं जिसमे दोनों समितियों का भी नाम है। 

आयोजकों ने आगे बताया कि इस बार रक्तदान शिविर के साथ नेत्र जॉच,इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति से जॉच की भी व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए दुर्ग व राजनांदगांव से विशेषज्ञ टीम को आमंत्रित किया गया। इसी तरह  शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव और निजी ब्लड बैंक लखोली नाका को रक्तदान शिविर के लिए आमंत्रित किया गया है। निजी बल्ड बैंक से रक्त की थैली कहीं भी भर्ती वाले मरीज को उपलब्ध कराया जाता है वहीं शासकीय बल्ड बैंक से सिर्फ शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीज को उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए दोनो बल्ड बैंक महत्वपूर्ण है। इसके अलावा निजी बल्ड बैंक में होल बल्ड को फिल्टर कर प्लेटलेट्स,प्लाज्मा का बैग बनाया जाता है जिसे मरीजों की जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराना शिविर मुख्य आधार है। आयोजकों ने रक्तवीर युवा साथियों से उक्त शिविर में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने और रक्तदान करने की अपील की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *