
थाना मानपुर क्षेत्र मे हो रहे चोरी के वारदात पर अंकुश लगाते हुये किये कार्यवाही
चोरी के सामानों के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार
हरदीप छाबड़ा
मोहला मानपुर अं.चौकी(गंगा प्रकाश)-दिनांक 17.09.2022 को रात्रि 00/08 बजे डायल 112 में इवेंट आया कि कोसाराव बाजार पारा में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़ने सटर खोलने की आवाज आ रहा है, इस पर डायल 112 में तैनात जवान तत्काल रवाना होकर मौके पर जाकर देखा तो राकेश आटो पार्ट्स दुकान का ताला टुटा, सटर खुला और अंदर का सामान बिखड़ा पड़ा हुआ, दुकान के बाहर 01 लीटर आईल डिब्बा, 1 लियो मोटर सायकल खड़ा हुआ मिला कि रात्रि ड्यूटी में तैनात अधिकारी को सूचना देने बाद थाना प्रभारी के आदेश पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक म मोहला मानपुर अं0चौकी वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरीश पाटिल के मार्ग दर्शन व दिशा-निर्देश पर दिनांक 17.09.2022 को घटना स्थल पर मिली लियो मोटरसाइकिल के मालिक से सम्पर्क करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल राहुल जाड़े को देना बताया। संदेह के आधार पर राहुल जाड़े से पूछताछ किया गया तो अपने साथ 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। तत्पश्चात तीनो को थाना लाकर पूछताछ किया गया तब तीनो ने राकेश ऑटो पॉट्स दुकान का रात्रि में तोड़कर चोरी का जुर्म स्वीकार करने पश्चात आरोपी 1. राहुल जाडे पिता स्व0 बल्लूजाडे उम्र 21 साल, 2. रामदेव भुआर्य पिता हृदयराम भुआर्य उम्र 20 साल, 3. निखिल मेश्राम पिता विजय मेश्राम उम्र 20 साल तीनों साकिनान कोसाराव पारा मानपुर, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के कब्जे से 4 डिब्बा मोसा0 आईल, 02 नग मोसा0 बैटरी, 01 नग पाना, 01 नग स्क्रू पाना, 02 नग पेचिंस बरामद किया गया, प्रकरण में धारा 480, 34 भादवि का ईजाफा किया गया तथा दिनांक 17/09/2022 को क्रमश: 15:40, 15:45, 15:50 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट सउनि कार्तिक चंद्रवंशी, प्र0आर0 313 अरविंद उदिरवाडे, प्रआर0 879 हेमू सूर्यवंशी, आर0 611 कल्याण बोगा की भूमिका सराहनीय रही ।