नई दिल्ली:दिलीजत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3 इस वक्त खबरों में छाई हुई है और वजह हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर. जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक अलग ही गुस्सा देखने को मिला. लोग हानिया आमिर के इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी नराज थे और इसका गुस्सा सीधे दिलजीत दोसांझ पर उतार रहे थे. इंटरनेट यूजर्स का कहना था कि एक तरफ ये एक्टर्स भारत के खिलाफ जहर घोलते हैं. गलत बात करते हैं और हमारे लोग इन्हें काम दे रहे हैं.
रोनाल्डो ने किया बड़ा करार, पैसों की बरसात; हर साल मिलेंगे 2000 करोड़ रुपए और प्राइवेट जेट का खर्च
सोशल मीडिया रिएक्शन्स के बीच सेलेब्स जैसे पंजाबी सिंगर बी प्राक और मीका सिंह ने भी उनपर सवाल उठाए. मीका का कहना था कि गलती किसी से भी हो जाती है अगर दिलजीत माफी मांगें तो हम उन्हें माफ कर देंगे. अब इस मामले में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का बयान सामने आया है.
CG News – मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पत्र जारी कर दी धमकी
सोनाक्षी ने कहा, क्या वे भारतीय एक्टर्स को वहां काम करने की इजाजत देते हैं. मैं अपने देश के साथ खड़ी हूं और यहां जो भी फैसले लिए जाते हैं मैं हमेशा उन्हें सपोर्ट करूंगी. बता दें कि सरदार जी 3 का ट्रेलर रविवार 22 जून को रिलीज किया गया था. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर के अलावा नीरू बाजवा भी लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर एक अपडेट ये भी है कि सरदार जी 3 पाकिस्तान में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज डेट 27 जून 2025 बताई जा रही है.
There is no ads to display, Please add some


