CG : सालेम इंग्लिश स्कूल को मिला ‘पीएसआरएआर राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान 2025’
मुख्यमंत्री ने कहा – ‘रुपिका लॉरेंस का नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है’

रायपुर (गंगा प्रकाश)। सालेम इंग्लिशस्कूल को मिला – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसआरएआर राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2025 का माहौल तब गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक बन गया, जब शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सालेम इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर को राष्ट्रीय उत्कृष्टता पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक धर्मलाल कौशिक, कई वरिष्ठ शिक्षाविद, प्रशासक, सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्तर के शैक्षिक नेतृत्वकर्ता उपस्थित रहे। मंच पर मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों ने सालेम इंग्लिश स्कूल के योगदान की खुलकर सराहना की और कहा कि “ऐसे संस्थान ही समाज में शिक्षा का वास्तविक अर्थ स्थापित करते हैं।”
सम्मान की पृष्ठभूमि
पीएसआरएआर राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान की स्थापना देशभर में उन शैक्षणिक संस्थानों को पहचान और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की गई है, जो न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में अग्रणी हैं, बल्कि नैतिक मूल्यों, चरित्र निर्माण, बाल हित और राष्ट्र निर्माण के महा कार्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस वर्ष चयनित संस्थानों में सालेम इंग्लिश स्कूल को सर्वोच्च स्थान दिया गया।
सम्मान का श्रेय नेतृत्व और टीम को
इस उपलब्धि के पीछे स्कूल की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रुपिका लॉरेंस का दूरदर्शी नेतृत्व और उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत को मुख्य कारक माना गया। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने अनुशासन, शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षक प्रशिक्षण, डिजिटल लर्निंग, सह-पाठ्यक्रमीय विकास, खेलकूद, नैतिक शिक्षा और व्यक्तित्व निर्माण के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता और राज्य व राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन ने विद्यालय को शिखर पर पहुँचा दिया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – “मैं व्यक्तिगत रूप से सालेम इंग्लिश स्कूल और विशेषकर श्रीमती रुपिका लॉरेंस को बधाई देता हूँ। शिक्षा केवल डिग्री का नाम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम है। आज यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि अगर नेतृत्व में ईमानदारी, दृष्टि और संवेदनशीलता हो तो कोई भी संस्थान देश की सबसे प्रेरणादायक संस्था बन सकता है।”
सम्मान ग्रहण
हालांकि श्रीमती रुपिका लॉरेंस पारिवारिक कारणों से समारोह में उपस्थित नहीं हो सकीं, परंतु उनके प्रतिनिधि के.के. सिंह और जितेश श्रीवास ने मंच पर सम्मान ग्रहण किया। मंचासीन अतिथियों ने सम्मान पत्र प्रदान करते हुए उनके प्रति आदर व्यक्त किया और संदेश भेजा कि “सालेम इंग्लिश स्कूल को गौरवान्वित करने वाला यह क्षण, उनके नेतृत्व के बिना संभव नहीं था।”
भावुक संदेश
सम्मान प्राप्ति के बाद श्रीमती रुपिका लॉरेंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा:- “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि हमारे ‘सालेम परिवार’ का है। हमारे समर्पित शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों की निष्ठा और अभिभावकों के सतत सहयोग का सामूहिक परिणाम है। यह पदक हमें और भी जिम्मेदार बनाता है, ताकि हम राष्ट्र निर्माण के इस पवित्र कार्य को और अधिक निष्ठा के साथ निभा सकें। मैं अपने हर सहकर्मी, छात्र और अभिभावक को इस सम्मान का भागीदार मानती हूँ।”
कार्यक्रम का संचालन और समापन
पूरे कार्यक्रम का संचालन पीएसआरएआर की संयोजिका श्रीमती शुभा शुभलता मिश्रा ने गरिमापूर्ण, सशक्त और आत्मीय शैली में किया। मंच पर उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और संचालन कौशल ने समारोह को अत्यंत व्यवस्थित और भावनात्मक बना दिया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “शिक्षा में उत्कृष्टता तभी संभव है जब शिक्षक स्वयं में बदलाव और नवाचार को स्वीकार कर बच्चों के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका को समझें।”
समाज के लिए प्रेरणा
यह उपलब्धि केवल सालेम इंग्लिश स्कूल की नहीं, बल्कि पूरे रायपुर और छत्तीसगढ़ के शैक्षिक परिदृश्य के लिए एक गौरव का क्षण है। इस सम्मान से न केवल विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ी है, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी यह एक प्रेरक संदेश है कि यदि नेतृत्व में निष्ठा, परिश्रम, अनुशासन और छात्रों के प्रति मातृत्व भाव हो, तो सफलता और सम्मान उनके कदम चूमते हैं।