CG: छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने मीडिया प्रभारियों हेतु वर्चुअल कार्यशाला की घोषणा की
प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव के नेतृत्व में संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में नई पहल
रायपुर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने सामाजिक जागरूकता, संगठित प्रचार-प्रसार और समाज के भीतर समरसता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रदेश स्तर पर पहली बार मीडिया प्रभारियों के लिए एक विशेष वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला के माध्यम से समाज के सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी तथा सक्रिय बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।

इस आशय की जानकारी वर्तमान में ही नियुक्त हुए समाज के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता सुनील कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि “समाज की जागरूकता और एकता का आधार उसका प्रचार-प्रसार और संवाद तंत्र होता है। इसी दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर तक मीडिया प्रभारियों की एक संगठित और सक्रिय टीम तैयार की जा रही है, जो समाज के संदेशों, उपलब्धियों और योजनाओं को समाज के जन-जन तक पहुँचाने में महती भूमिका निभाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि यह कार्यशाला प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव के नेतृत्व में एक नई शुरुआत की दिशा में कदम है, जिससे समाज को एक संगठित संरचना मिलेगी और प्रदेश भर में झेरिया यादव समाज की एक सशक्त पहचान स्थापित होगी।
कार्यशाला का उद्देश्य:
इस वर्चुअल कार्यशाला के माध्यम से मीडिया प्रभारियों को उनकी भूमिका, जिम्मेदारियाँ, रणनीतियाँ और कार्यशैली के विषय में मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि कैसे वे डिजिटल माध्यमों, समाचारों, पोस्टरों, वीडियो और अन्य संसाधनों के माध्यम से समाज के सकारात्मक संदेशों को प्रचारित कर सकते हैं।
प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
मीडिया प्रभारी के रूप में कर्तव्य, दायित्व और व्यवहारिक योजना, समाज के उद्देश्यों को प्रचार माध्यमों के जरिये विस्तार देना एवं सामाजिक समरसता और एकता के लिए प्रभावशाली संवाद तंत्र विकसित करना।
प्रदेश, संभाग, जिला एवं परिक्षेत्र स्तर के सभी नियुक्त मीडिया प्रभारियों से आग्रह किया गया है कि वे अपना पूरा नाम, पद और क्षेत्रीय परिचय केवल व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से मोबाइल नंबर 8962721985 महामंत्री पर भेजें।
साथ ही समस्त जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिले से दो सक्रिय मीडिया प्रतिनिधियों का नाम उपरोक्त नंबर पर भेजना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें भी इस कार्यशाला से जोड़ा जा सके।
यह कार्यशाला निकट भविष्य में आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि और वर्चुअल लिंक संबंधित प्रतिभागियों को पृथक रूप से भेजी जाएगी। इसी के साथ अन्य सभी प्रकोष्ठों की नीतियां भी तय कर आगे समाज के संगठन को और भी ज्यादा विस्तार एवं मजबूती पर राज्य के विभिन्न जिलों में समाज का मजबूत स्तंभ बनाने पर कार्य संचालित किया जाएगा।