चंद्रशेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू
लैलूँगा (गंगा प्रकाश)। नवीन तहसील मुकड़ेगा की सौगात हमारे ऊर्जावान विधायक चक्रधर सिंह सिदार के अथक प्रयास से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है उसके संचालन के लिए के लिए आज विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अधिकारियों के साथ कई शासकीय स्थलों का निरीक्षण किया जिसमें पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, वन ऑफिस, पटवारी भवन, शिक्षा विभाग का पुराना हॉस्टल, प्रमुख रूप से शामिल हैं अधिकारियों तथा स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियो एवं प्रबुद्ध जनों के रायशुमारी के उपरांत एक नियत तिथि में तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा । मुकडेगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार का पैतृक गृहग्राम भी है और इस क्षेत्र के लोगों को तहसील कार्यालय की आवश्यकता भी थी यह उनकी बृहत मांग थी स्थानीय विधायक ने अथक प्रयास से राज्य सरकार से इसे स्वीकृत कराया इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी डीआर रात्रे, तहसीलदार,प्रेमा मिंज रेंजर मनमोहन मिश्रा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे आर जाटवर, सहित कई विभाग प्रमुख के साथ विधायक के करीबी एवं जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल , गौटिया अदल साय सिदार युंका अध्यक्ष रोशन पंडा, सरपंच प्रतिनिधि ह्रदय राम (दाऊ), राकेश बेहरा,सहित गांव के वरिष्ठ एवं सम्मानित जन उपस्थित थे
There is no ads to display, Please add some




