श्रावण पूर्णिमा पर टोनहीडबरी में गूंजेगा ‘जय श्री टंकेश्वरनाथ’ का नाम — रामझुनी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, 37वां वर्ष
छुरा (गंगा प्रकाश)। श्रावण पूर्णिमापर टोनहीडबरी में गूंजेगा : गरियाबंद जिले के छुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम टोनहीडबरी में इस श्रावण पूर्णिमा पर एक बार फिर गूंजने वाला है श्री श्री 108 टंकेश्वरनाथ जी का जयकारा।
जयश्री टंकेश्वरनाथ राम सप्ताह समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 37वें वर्ष का भव्य रामझुनी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समिति ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह भगवान टंकेश्वरनाथ जी की असीम कृपा और ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से संभव हो रहा है।

दीप प्रज्वलन से होगा शुभारंभ
आयोजन की शुरुआत 9 अगस्त 2025 (शनिवार) को दोपहर 12 बजे दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से होगी, जिसके बाद श्रीराम के पवित्र नाम के साथ रामझुनी यात्रा का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम का पूर्णाहुति समापन 10 अगस्त 2025 (रविवार) शाम 4 बजे किया जाएगा।
रामझुनी कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुतियां
पहला दिन — 9 अगस्त 2025, शनिवार
- जय मां जटियाई रामझुनी, जटियातोरा — दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक
- जय मां सरस्वती मालेवा आंचल रामझुनी मंडली — 3 बजे से 5 बजे तक
- जय महामाया रामझुनी मंडली, मेडकिडबरी — 5 बजे से 7 बजे तक
- जय बजरंग रामझुनी झांकी मंडली, पचमेड़ी (मैजिक शो) — 7 बजे से 9 बजे तक
दूसरा दिन — 10 अगस्त 2025, रविवार
- जय मां गौरी महिला रामझुनी मंडली, भैंसातरा — सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक
- जय मां शीतला रामझुनी झांकी मंडली, नांगाबूढ़ा — 11:30 बजे से 1:30 बजे तक
- श्री राधे कृष्ण रामझुनी, चिपरी — 1:30 बजे से 3 बजे तक
- जय बजरंग रामझुनी झांकी, खरता — 3 बजे से 5 बजे तक
विशिष्ट अतिथि एवं आयोजन समिति
मुख्य अतिथि — लेखराज ध्रुवा (जिला पंचायत सदस्य),अध्यक्षता — श्रीमती सरिता ध्रुव (सरपंच, टोनहीडबरी),विशेष अतिथि — नारायण सिन्हा (जनपद सदस्य), श्रीमती चंद्रिका नेताम (सरपंच, केवटीझर), नारायण ध्रुव (उपसरपंच, टोनहीडबरी)
समिति पदाधिकारी
भारत लाल ध्रुव — अध्यक्ष,रवि चंद्राकर — उपाध्यक्ष,हेमंत कुमार सिन्हा — सचिव,लेखराम ध्रुव — उपसचिव,जोधन राम यादव — संरक्षक,हेमचंद चंद्राकर — कोषाध्यक्ष, सलाहकार — मंशाराम ध्रुव, गोविंद सिन्हा, बिसेराम ठाकुर, जगतू राम ध्रुव, चमन सिन्हा, कन्हाई, माधो प्रजापति, नरोत्तम ठाकुर, सालिक राम ध्रुव, चैतराम पुजारी,सदस्यगण एवं समस्त ग्रामवासी
ग्रामवासियों की अपील — आइए, भक्ति की इस अलौकिक यात्रा का हिस्सा बनें
समिति एवं ग्रामवासी टोनहीडबरी, नरतोरा, कानसिंघी, नवगई, रक्सी, केवटीझर, सेंदबहारा, मातरबाहरा, दुल्ला, सारागांव के श्रद्धालुओं ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर श्रीराम के भजन, झांकियां और भक्ति रस का आनंद लें।
इस मौके पर गांव में सजावट, भजन-कीर्तन की धुनें, और झांकी की रंगीन रौनक माहौल को भक्ति से सराबोर कर देगी। स्थानीय कलाकारों और मंडलियों के मनमोहक प्रस्तुतीकरण से यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगा।