120 लीटर अवैध ताड़ी के साथ युवक गिरफ्तार, गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। नया सवेरा अभियान के तहत अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना अमलीपदर पुलिस ने 120 लीटर अवैध ताड़ी (छिंद रस) के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा तस्करी और बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना अमलीपदर प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिरीघाट पानीगांव मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में अवैध ताड़ी लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर छापेमारी की। मौके से शेखर कल्लुरी पिता याद्य कल्लुरी (उम्र 29 वर्ष), निवासी अमलीपदर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 30-30 लीटर क्षमता वाले चार नीले प्लास्टिक ड्रम बरामद हुए, जिनमें कुल 120 लीटर ताड़ी भरी हुई थी। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 6,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से आरोपी की हीरो होंडा सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल (CG 04 CX 8275) भी जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जप्त सामग्री
120 लीटर अवैध ताड़ी (कीमत 6,000 रुपये),मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डिलक्स (CG 04 CX 8275)
पुलिस का संदेश
गरियाबंद पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि जिले को नशा-मुक्त बनाया जा सके।