शिकायत के बाद भी गंभीर नहीं सिविल विभाग के अफसर
भागवत दीवान
कोरबा (गंगा प्रकाश)। एसईसीएल की विभागीय कॉलोनियों में साफ सफाई के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च की जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर साफ सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है ।कागजों में चल रहे साफ-सफाई के कारण मेगा परियोजना के गेवरा दीपका कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । जिसकी वजह से कोयला कर्मी व उनके परिजन परेशान हैं । गंदगी व बदबू से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

एसईसीएल के गेवरा आवासीय परिसर पुराना एमडी के समीप गंदगी भरी पड़ी है। जबकि प्रबंधन द्वारा साफ सफाई के नाम पर लाखों का ठेका दिया गया है , लेकिन सफाई कहां हो रही है कहां नहीं हो रही है इसे देखने की फुर्सत सिविल विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है। इसे लेकर कर्मचारी सिविल विभाग में शिकायत भी करते हैं । परंतु महीनों गुजर जाने के बाद भी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता । कुछ इसी तरह की स्थिति दीपका कॉलोनी में भी बनी हुई है ,जहां कॉलोनी के बीचो बीच गंदगी भरी पड़ी है । नाली जाम है। लंबे समय से यहां साफ सफाई नहीं की जा रही है । खासकर बारिश के दिनों में गंदगी व बदबू के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा अधिक होता है। गेवरा दीपका के सिविल विभाग के अफसरों व कर्मियों की मनमानी के चलते गंदगी ने कर्मियों और उनके परिजनों का जीना मुहाल कर दिया है । अव्यवस्था को लेकर उनमें आक्रोश भडक़ने लगा है । आलम यही रहा तो कर्मी व उनके परिजन सिविल विभाग के खिलाफ मोर्चा भी खोल सकते हैं।
कचरे का नहीं हो रहा उठाव
साफ सफाई में बरती जा रही लापरवाही के कारण कॉलोनी में हर तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आती है ।दीपका कालोनी के पुराना एमडी क्वार्टर नंबर 265 ,332 321 ,340 ,369 और 353 के पास कचरे का ढेर लगा है। इसी तरह गेवरा आजाद चौक के पुराना एमडी के समीप डस्टबीन भरा पड़ा है। कचरा नाली में गिरने के कारण जाम की स्थिति है। अन्य कई ब्लॉक भी इसी समस्या से घिरे हुए हैं।
मॉनिटरिंग नहीं की जा रही
एचएमएस के यूनियन नेता एससी मंसूरी का कहना है कि एसईसीएल गेवरा दीपका प्रबंधन हर साल साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए का ठेका देती है । इसके बाद भी कॉलोनियों में साफ सफाई नहीं की जा रही है । सिविल विभाग के अधिकारी शिकायत के बाद भी गंभीर नहीं हैं। ठेका कार्यों के साफ सफाई की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


