गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। नागझर और सोरिद खुर्द के बीच कक्ष क्रमांक-20 से लगी लगानी जमीन पर बने हीरालाल साहू के मुर्गा फार्म में बीते रात्रि को तेंदुए ने जबरदस्त हमला बोला। इस हमले में करीब 160 मुर्गे तेंदुए का शिकार बन गए।
ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ अपने साथ एक बच्चे तेंदुए के साथ घूम रहा है। यही कारण है कि उसकी गतिविधियां और ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं। लोगों को आशंका है कि जंगल से लगे खेत-खलिहान और आसपास के घरों पर भी उसका खतरा मंडरा सकता है।

जारी किया गया हाई अलर्ट
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शाम ढलते ही खेत-खलिहानों की ओर न जाएं।
- एक-दूसरे को सतर्क करें और तुरंत सूचना साझा करें।
- तेंदुआ कभी भी इंसानों पर हमला कर सकता है, इसलिए घर से बाहर निकलते वक्त विशेष सावधानी बरतें।
- बच्चों और मवेशियों को अकेला न छोड़ें।
ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग बताते हैं कि पहले भी जंगली जानवरों की आवाजाही होती रही है, लेकिन तेंदुए के साथ छोटे बच्चे का घूमना पूरे इलाके के लिए खतरे की घंटी है।
वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर
सूत्रों के मुताबिक, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और तेंदुए की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। जल्द ही पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
नागझर-सोरिद खुर्द क्षेत्र में अब हाई अलर्ट, दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।