जली हालत में मिली युवक की लाश , हत्या का संदेह

भागवत दीवान कोरबा (गंगा प्रकाश)। एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर यहां के कांशीनगर परिवार और परिचितों में शोक का माहौल बना हुआ है। मृतक कारपेंटर का काम करता था। मौत को लेकर वास्तविक कारण क्या हो सकते हैं इस बारे में पुलिस ने जांच करने की बात कही है।जानकारी के अनुसार मृतक लिनेश साहू पिता रामजी साहू 35 वर्ष कुछ सालों से अपने पत्नी के साथ खरसिया में रह कर कारपेंटर का काम करता था। कुछ काम से कोरबा कांशी नगर आया हुआ था रविवार की सुबह वह 10 बजे वह बाइक में अपने घर से सक्ती जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। उसक मोबाइल स्विच आफ  बता रहा था परिजनों ने खरसिया फोन कर बहु से पूछा वो वहां भी नहीं पहुचा था आसपास रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नही चला। बुधवार की सुबह सारंगढ़ पुलिस को छर्रा गांव के सरपंच ने सूचना दी कि महानदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। शव तीन दिन पुराना होने से फूल गया था। पुलिस ने उसके जेब की जांच की तो उसमें उसका आधार कार्ड मिला। जिसके माध्यम से मृतक की शिनाख्ती हुई। इसके बाद पुलिस ने बाराद्वार पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिजनों से बातचीत की और उन्हें थाने बुलाया। मृतक के परिजन सारंगढ़ पहुंच गए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि लिनेश का चेहरा जला हुआ हैं। गले में भी किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान दिख रहे है। मृतक के भाई चंद्रचूड़ा साहू का कहना है कि परिवार में ही पैसे के लेनदेन को लेकर उसका विवाद चल रहा था। उसने आशंका व्यवक्त की है कि हत्या की एक वजह यह भी हो सकती है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की पुष्टि हो पाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *