गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। नक्सल प्रभावित थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के घने जंगल क्षेत्र से पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कुकर बम, इलेक्ट्रिक स्विच, मेडिकल टैबलेट, इंजेक्शन और दवाइयाँ बरामद की हैं। यह कार्रवाई नक्सलियों के विनाशकारी योजनाओं पर सीधा प्रहार साबित हुई है।

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित रक्शापथरा जंगल क्षेत्र में माओवादियों द्वारा आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखी गई थी। जिला पुलिस को अपने स्थानीय खुफिया तंत्रों से पुख्ता जानकारी मिली कि जंगल के एक हिस्से में नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री डम्प की है, जिसे पुलिस पार्टी या ग्रामीणों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से उपयोग किया जाना था।
इस सूचना के आधार पर 11 अक्टूबर 2025 को सुबह जिला पुलिस बल गरियाबंद की ऑपरेशन ग्रुप ई-30 टीम, बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) तथा यंग प्लाटून 65 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ग्राम कोसमबुड़ा, रक्शापथरा और भालूपानी के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया।
सर्चिंग के दौरान टीम को एक पेड़ के पास पत्थरों के नीचे संदिग्ध स्थान दिखाई दिया। बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित तरीके से खुदाई की गई, तो वहां भारी मात्रा में विस्फोटक, 1 कुकर, इलेक्ट्रिक स्विच, तार, बैटरियां, मेडिकल इंजेक्शन, टैबलेट, बैंडेज और अन्य सामग्रियां बरामद हुईं। पुलिस का मानना है कि इन सामग्रियों का उपयोग आईईडी विस्फोट या घात लगाकर हमले की तैयारी के लिए किया जा रहा था।
इस ऑपरेशन से स्पष्ट होता है कि नक्सली संगठन अब भी जंगल क्षेत्रों में सक्रिय हैं और उदंती एरिया कमेटी के माओवादी इन इलाकों में पुलिस बल और आम जनता को निशाना बनाने की कोशिश में हैं। लेकिन गरियाबंद पुलिस की चौकसी और खुफिया नेटवर्क की सतर्कता से उनका यह षड्यंत्र नाकाम हो गया।
पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि— माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से विस्फोटक सामग्रियों को जंगल में डम्प किया गया था। लेकिन हमारी टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना को रोका जा सका है। ऑपरेशन क्षेत्र में लगातार सर्चिंग जारी है ताकि अन्य छिपे हुए ठिकानों का भी पता लगाया जा सके।
सुरक्षा बलों की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गरियाबंद पुलिस नक्सलियों के किसी भी कुत्सित मंसूबे को सफल नहीं होने देगी। क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी है और पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी या थाना को सूचित करें।
यह कार्रवाई न केवल पुलिस की रणनीतिक सफलता है बल्कि माओवादियों के हौसलों पर करारा प्रहार भी।
प्रमुख बिंदु :
थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र से बरामद भारी विस्फोटक।
ऑपरेशन में शामिल — जिला पुलिस बल ई-30, बीडीएस और सीआरपीएफ की 65वीं बटालियन।
बरामदगी में — विस्फोटक, कुकर, इलेक्ट्रिक स्विच, मेडिकल टैबलेट, इंजेक्शन व दवाइयाँ।
माओवादी संगठन उदंती एरिया कमेटी के नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम।
जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी।