
हरदीप छाबड़ा
अम्बागढ़ चौकी(गंगा प्रकाश)।– विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय मुखिया नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन अवसर पर पूर्ण भारत वर्ष मे भाजपाइयों के द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम किया जा रहा, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों मे कॉपी पुस्तक वितरण, अस्पतालो मे फल वितरण, सांस्कृतिक सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई, पोस्ट कार्ड संप्रेशण, इत्यादि परोपकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा.
मंडल अम्बागढ़ चौकी द्वारा प्रधानमंत्री जी को मंडल के सभी मोर्चा,प्रकोष्ठ, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर, पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधान सेवक जी को पोस्ट कार्ड पत्र व्यवहार द्वारा जन्मदिन की बधाई शंप्रेषित किया गया, साथ ही केंद्र के उज्वला, आवास, सौभाग्य, शौचालय, पीएम सम्मान निधि, स्वक्छता योजना की सफल क्रियान्वयन हेतु धन्यवाद व सभी कार्य कर्ताओं द्वारा उज्वल भविष्य की कामना करते निरतर राष्ट्र हित मे कार्य करते रहने आह्वान किया गया. पत्र व्यवहार प्रारम्भ संजीव शाह पूर्व विधायक, गुलाब गोस्वामी मंडल अध्यक्ष, राजू कुरैशी जिला मंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, काशी निषाद युवा मोर्चा अध्यक्ष, दिलीप राजपूत विधिक प्रकोष्ठ,राजू सिन्हा युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष, संतोष साहू युवा मोर्चा मंत्री, सुरेश नेताम पार्षद,ओम शरण सिन्हा मिडिया प्रभारी, विकास भाऊ श्रीवास्तव कार्यकारणी सदस्य, मुस्तकीम खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सुशील नेताम अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ सदस्य व सभी मंडल के मोर्चा प्रकोष्ठ सदस्यों द्वारा पहल किया गया।