भागवत दीवान
कोरबा (गंगा प्रकाश)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संरक्षक प्राचार्य जी पी लहरे तथा कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई।
ग्राम पंचायत उतरदा के महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सहोद्रा साहू के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण आहार माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का प्रर्दशन, पोष्टिक भाजी, सब्जी, फलों का प्रदर्शन, पोषण की जानकारी पर परिचर्चा एवं छोटे बच्चों का पोषण से संबंधित फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। प्राचार्य जी पी लहरे द्वारा बताया गया कि हमको अपने बच्चों को बाल्यावस्था से ही विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को खाना सिखाना चाहिए ताकि उनके अंदर इन खाद्य पदार्थों को धीरे-धीरे खाने की आदत बने। जिससे उनको संतुलित आहार मिल सके और उन बच्चों का संपूर्ण शारीरिक विकास हो । जिससे निश्चित ही उनके सकारात्मक मानसिक, सामाजिक और शारीरिक विकास होगा। इसलिए समस्त आगंतुक माताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, किशोरी बालिकाओं तथा अन्य ग्रामीणों को संदेश देते हुए कहा कि हमको सभी बच्चों को स्वस्थ बनाना हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी है। अन्नपूर्णाा जगत, नीलाक्षी टंडन, विनीता कांत, अभिलाषा मिरी, आस्था राठौर, आकांक्षा सिदार, गुलिस्ता भारद्वाज, अंजू जगत, अंजू मरावी सहित अन्य बालिका स्वयंसेवकों के द्वारा राज गीत का गायन किया गया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा जगत, राधिका राठौर, सतरूपा यादव, संतोषी मरावी, अनीता पोर्ते, यशवंती बर्मन, गायत्री जगत, अन्नपूर्णा साहू, नंदनी साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों तथा स्थानीय स्तर पर मिलने वाली विभिन्न भाजी, सब्जी तथा फलों का सुंदर सजावट की गई। कार्यक्रम में हितग्राही शेषबाई, फिरतीन बाई, पूर्णिमा बाई, लक्ष्मीन बाई, ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि अनिल साहू, प्रेम सिंह बघेल, बद्री पोर्ते, सुंदर मरावी ने उपस्थिति दी।
There is no ads to display, Please add some


