
अम्बिकापुर(गंगा प्रकाश):-सड़कों की हालत जर्जर और खस्ताहाल हो चुकी है. गड्ढों की वजह से आए लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री टीएस सिंहदेव के एक बयान ने अच्छी सड़क की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।बता दे कि स्वच्छता के लिए देशभर में मशहूर अंबिकापुर शहर की सड़कों पर गड्ढों की भरमार है.।सैकड़ों बड़े-बड़े गड्ढों ने शहर की खूबसूरती को दागदार कर दिया है।नगर निगम क्षेत्र में मौजूद कई सड़कों की हालत जर्जर और खस्ताहाल हो चुकी है। गड्ढों की वजह से आए लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक बयान ने अच्छी सड़क की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सरकार से बजट नहीं मिल पा रहा है।जनप्रतिनिधियों को लोग कोसने से चूक नहीं रहे हैं।लगातार प्रयास के बावजूद हमारी मेहनत रंग नहीं लाई उन्होंने आश्वासन दिया का प्रयास और जारी रखेंगे, शहर के सड़कों की दयनीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है। बदहाल सड़कों पर नगर निगम में कई बार पक्ष विपक्ष आमने-सामने हुए हैं।सवाल जवाब के बाद मामला शांत हो जाता है।अब जनप्रतिनिधियों को लोग कोसने से चूक नहीं रहे हैं।बता दें कि अंबेडकर चौक, बनारस रोड, संगम चौक, रिंग रोड सहित कई मार्गो से गुजरने पर गड्ढों का सामना करना पड़ता है।खराब सड़कों को ठीक करने की मांग जनता लगातार करती रही है।जनता को विपक्ष का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है।बावजूद इसके सड़कों की हालत सुधारने के लिए सरकार, प्रशासन और निगम पहल नहीं कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बजट का रोना रो रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि बीच में मुख्यमंत्री से बात होने के बाद फंड जारी हुआ, लेकिन और राशि की आवश्यकता है।पिछले वर्षों में नगर निगम को सड़क की देखभाल के लिए पैसे मिलते थे।अब फंड में बहुत कटौती हुई है और राशि मांगने की आवश्यकता है।
सड़क के लिए 26 करोड़ में से मिला 7 करोड़ रुपए
नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की ने बताया कि हमने शासन को करीब 26 करोड़ का इस्टीमेट भेजा था. शासन से 7 करोड़ मिला. राशि से अभी बीच में कुछ काम किए थे, लेकिन कुछ काम बचे हुए हैं. पिछले साल सड़कों के लिए कुछ नहीं मिला था. सड़क की मरम्मत के लिए 7 करोड़ का पहला एलॉट मिला था. उन्होंने आगे बताया कि शहर की सभी सड़कें दयनीय हो गई हैं और बरसात में स्थिति बेहद खराब है।